न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में सुबह-सवेरे दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिले के शनिदेव मंदिर लंबूल के पास एक ट्रक अनिंयत्रित होकर खड्ड में गिर गया है। हादसे के वक्त ट्रक में सिर्फ चालक सवार था। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है।
ट्रक चालक को मिली दर्दनाक मौत
मृतक की पहचान अजमेर सिंह के रूप में हुई है- जो कि सरकाघाट के पोंटा का रहने वाला था। हादसे में ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
चढ़ाई में नहीं लगा गियर
बताया जा रहा है कि अजमेर सिंह होशियारपुर से ट्रक में ईंटें भर कर जाहू लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक में परिचालक भी मौजूद था। सुबह करीब 8.30 बजे लंबलू के शनिदेव मंदिर के पास पहुंचते ही चढ़ाई पर ट्रक में गियर नहीं लगा।
100 फीट नीचे खड्ड में गिरा ट्रक
ट्रक जब चढ़ाई से पीछे हटने लगा तो परिचालक ट्रक से उतर गया और ट्रक के पिछले टायर में पत्थर लगाकर ट्रक को रोकने की कोशिश करने लगा। दोनों चालक और परिचालक ट्रक रोकने की कोशिश कर ही रहे थे- इतने में ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खड्ड में गिर गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
वहीं, हादसे का पता चलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने मिलकर चालक को खड्ड से सड़क तक पहुंचाया और निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
परिचालक ने परिजनों को दी सूचना
ट्रक के परिचालक ने हादसे की सूचना ट्रक चालक के परिजनों और ट्रक के मालिक को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
चालक ने लगा दी ट्रक से बाहर छलांग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब ट्रक चढ़ाई में पीछे की तरफ चलने लगा तब चालक ने ट्रक से बाहर छलांग लगाई थी। मगर वह खड्ड में जा गिरा- जिसके कारण उसके शरीर पर काफी चोटें आईं। उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।