न्यूज अपडेट्स
बद्दी। बुधवार को पुलिस ने पिंजौर-नालागढ़ मार्ग पर बद्दी क्षेत्र के गांव खोखरा के पास नदी किनारे से एक अज्ञात 3 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है। मढ़ावाला चौकी के राजबीर ने बताया कि बुधवार को नदी के पास रहने वाले लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों ने खेलते समय बच्ची का शव देखा। आशंका है कि बच्ची कुछ दिन पहले बारिश के दौरान नदी में पानी के साथ हिमाचल से आई होगी। शव करीब 6 दिन पुराना हो सकता है। बच्ची की एक उंगली भी नहीं है। हो सकता है कि उसे किसी जानवर ने खाया हो।
शव की पहचान के लिए बद्दी पुलिस को बुलाया गया है। इसके अलावा हिमाचल में पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। अभी शव को शवगृह में रखवाया गया है। शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा गया है, उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
हत्या है या दुष्कर्म, पोस्टमार्टम से पता चलेगा
अभी शव को कालका शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ने शव मिलने की सूचना हिमाचल और आसपास के थानों में भेज दी है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि कहीं किसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया, उसकी हत्या कर शव नदी में तो नहीं फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।