न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर एनएचएआई प्रशासन और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता युकां जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की।
इस दौरान युकां कार्यकर्ताओं ने चेतना चौक पर एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एनएचएआई का पुतला भी जलाया।
आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में दो टोल प्लाजा लगाए गए हैं, जिसमें एक गरामोडा में है और दूसरा बलोह में है। इन दोनों की दूरी 48 किलोमीटर है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुसार 60 किलोमीटर के एरिया में एक ही टोल होना चाहिए। हमारी मांग है कि इन दोनों में से एक टोल को बंद किया जाए।
वहीं, फोरलेन मार्ग को बने हुए मात्र एक वर्ष ही हुआ है, लेकिन इसकी हालत खराब हो चुकी है। यह फोरलेन नहीं बल्कि टू लेन मार्ग बनकर रह गया है। कभी इसकी एक साइड बंद हो जाती है तो कभी दूसरी साइड को बंद कर दिया जाता है। वहीं, यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में इसकी स्थिति को सुधारा जाए।