न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। पुलिस थाना सदर के तहत रौड़ा सेक्टर में एक ट्रक के अंदर चालक मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक लखवीर सिंह निवासी गांव मेहंदीपुर तहसील बलाचौर पंजाब बिलासपुर में ट्रक चलाने का कार्य करता था। सोमवार देर रात वह पंजाब से ट्रक लेकर बिलासपुर पहुंचा। रात हो जाने के कारण चालक ट्रक में ही सो गया।
अगले दिन उसके परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद परिजनों ने ट्रक मालिक से संपर्क किया और बताया कि लखवीर से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और उसका फोन भी बंद आ रहा है।
ट्रक मालिक रौड़ा सेक्टर पहुंचा जहां पर ट्रक को पार्क किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को खोला तो अंदर चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।