न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। एचआरटीसी बिलासपुर (HRTC Bilaspur) अक्सर अपनी करगुजारियों के कारण चर्चा में बना रहता है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है जिसमें अधिकारी के द्वारा जानकारी छिपाने की कोशिश की गई है।
गौरतलब हो की जब भी अधिकारी के द्वारा जानकारी छिपाने की कोशिश की जाती है तो उस वाक्य से साफ जाहिर होता है की कोई न कोई कारनामा तो विभाग में किया गया है।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बिलासपुर में आरटीआई दायर की गई थी। जिसमें विभागीय संबंधित जानकारी मांगी गई थी। जब आरटीआई का जवाब आवेदनकर्ता को प्राप्त हुआ तो उसमें पाया गया कि जानकारी आरटीआई में पहले कुछ और दी गई और अपील करने के बाद जानकारी कुछ और मिली है।
इस संबंध में आरटीआई आवेदनकर्ता अनिल कुमार ने बताया की एचआरटीसी बिलासपुर में आरटीआई दायर की गई थी जिसमें पहले गलत और भ्रामक जानकारी दी गई जिसके बाद अपील करने पर अधिकारी को सही जानकारी देनी पड़ी। इस संबंध में तथ्यों के साथ HRTC प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को शिकायत भेजी गई है और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।