बिलासपुर: एसपी से भिड़े AIIMS के ट्रेनी डॉक्टर, पुलिस ने काटा 5 हजार का चालान, जानें पूरा मामला

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स बिलासपुर के पांच प्रशिक्षु डॉक्टरों को एसपी बिलासपुर पर रौब झाड़ना महंगा पड़ गया। एसपी ने तुरंत प्रभाव से ट्रेनी डॉक्टरों की गाड़ी का 5 हजार रुपये का चालान कर दिया।

रविवार करीब रात 9 बजे एम्स की ओर से प्रशिक्षु डॉक्टर पंजाब नंबर की टाटा सफारी गाड़ी में हूटर बजाते हुए बिलासपुर शहर की ओर जा रहे थे. ऐसे में बिलासपुर एसपी संदीप धवल अपनी निजी गाड़ी में निरीक्षण पर निकले हुए थे।

एसपी ने इन युवकों को रास्ते में रोकने की कोशिश भी की, लेकिन ये युवक एसपी की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए और हूटर बजाते हुए निकल गए. ऐसे में एसपी और सिटी चौकी की टीम ने इन युवकों को बिलासपुर बस स्टैंड के सिटी चौकी के पास रोका और पूछताछ की। ऐसे में बिलासपुर एम्स के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने बिलासपुर एसपी पर ही रौब झाड़ना शुरू कर दिया. साथ यह यह कहने लग गए कि आप अमृतसर के एसएसपी से बात कीजिए, फिर आगे आपसे बात करेंगे।

ऐसे में बिलासपुर एसपी ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पांच हजार रुपये का चालान कर दिया और हूटर को जब्त कर लिया. एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया “सिटी चौकी की टीम ने जब प्रशिक्षु चिकित्सकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह एक बर्थडे पार्टी के लिए जा रहे थे. इस गाड़ी में 2 युवक और 3 युवतियां थीं. ये पांचों बिलासपुर एम्स में प्रशिक्षु डॉक्टर हैं. फिलहाल सभी को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top