न्यूज अपडेट्स
कुल्लू : जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से अब राजस्थान के जयपुर के लिए भी हवाई उड़ान शुरू कर दी गई है। यह हवाई उड़ान हफ्ते में दो दिन सोमवार व बुधवार को उड़ेगी और मात्र 2500 रुपए में सैलानी भुंतर से जयपुर का सफर कर पाएंगे। इससे जिला के पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा। इससे पहले पिंक सिटी जयपुर जाने के लिए यात्रियों को अधिकतम टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता था और टैक्सी में उन्हें 30000 से अधिक का किराया देना पड़ता था।
अब भारतीय विमान पतन प्राधिकरण द्वारा इस हवाई सेवा को शुरू किया गया है, जिससे यात्री जयपुर से कुल्लू और कुल्लू से जयपुर का रुख कर सकेंगे। एक घंटे 55 मिनट की इस फ्लाइट में एलायंस एयर का 71 सीटर जहाज जयपुर हवाई अड्डे से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:15 बजे लैंड करेगा। 20 मिनट रुकने के बाद जहाज 10:35 बजे वापिस जयपुर को उड़ेगा और 12:40 बजे पहुंचेगा।
भुंतर से देश के दूसरे राज्यों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से कुल्लू-मनाली के साथ जयपुर में भी पर्यटन कारोबार में वृद्धि होगी। एयरपोर्ट भुंतर के निदेशक सिद्धार्थ कदम ने बताया कि कुल्लू-जयपुर उड़ान से पर्यटन को गति मिलेगी।