न्यूज अपडेट्स
ऊना। उपमंडल अंब के तहत पतेहड़ में एक हादसे में करंट की चपेट में आकर 58 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान हमीरपुर के घुघाण गांव निवासी 58 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार ट्रक लेकर पतेहड़ के होटल के समीप रुका। इसी दौरान वह ट्रक पर चढ़कर तिरपाल खोलने का प्रयास कर रहा था कि पास से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आने से उसे जोरदार झटका लग गया, जिससे वह अचेत होकर नीचे गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की मदद से सुरेश कुमार को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
डीएसपी अंब वसुधा सूद का कहना है कि पुलिस ने मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।