सुंदरनगर झील में गिरी SP विजिलेंस कुलभूषण वर्मा की कार, बचाव कार्य में लगे लोगों ने जताया ऐतराज, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
विजलेंस विभाग मंडी में तैनात एसपी कुलभूषण वर्मा की तेज रफ्तार कार आधी रात को टेल कंट्रोल गेट के समीप विपरीत दिशा में जाकर जलाशय में गिर गई। गनीमत यह रही कि जलाशय के पानी में सिल्ट की मात्रा अधिक होने के चलते वह पानी में डूबी नही और एसपी कुलभूषण वर्मा वर्मा गाड़ी से निकल कर उसकी छत पर आ गए।

इसी दौरान पानी में गिरी बहती कार देख राहगीरों ने सड़क से गुजर रहें वाहनों को रूकवाया और रस्से का इंतजाम कर बचाव कार्य शुरू किया और एसपी वर्मा को सकुशल बाहर निकाला। गाड़ी की स्पीड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क किनारे लगी सुरक्षा जाली टूट कर तकरीबन पंद्रह फीट और कार पच्चीस फीट दूर जा गिरी ।

सड़क किनारे आने उपरांत एसपी कुलभूषण वर्मा कार में बैठ मौके से निकलने लगे तो बचाव कार्य में लगे लोगो ने उनके जाने पर एतराज जताया कि वह उनका वाहन बाहर निकाल रहे है और वह स्वय मौके से जा रहे है। मामले की सूचना मिलने उपरांत पुलिस और फायर कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंचे।

मामला हाईप्रोफाइल दबाने का हो रहा प्रयास: मामला पुलिस विभाग से संबंधित एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जुड़े होने के चलते पुलिस प्रशासन और अन्य लोग इसे दबाने में और रफा दफा करने में जुट गए। जिन मीडिया व अन्य लोगो द्वारा घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया में डालते हुए लापरवाही का मामला उजागर करना चाहा उन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बना कर डिलीट करवाया गया। वही खुफिया एजेंसियां और क्षेत्र की पुलिस भी मामले की लीपा पोती में जुटी नजर आए और इसे मामूली घटना बता कर चुप्पी साधे रही।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top