सोलन: व्यक्ति को जीप से कुचलने वाले चालक को पुलिस ने शिमला से किया गिरफ्तार, वाहन जब्त

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
सोलन। जिला के प्रवेश द्वार परवाणू में एक पिकअप जीप से लटका व्यक्ति नीचे गिरा और जीप के पिछले टायर के नीचे कुचल दिया गया। जिसे कुछ लोगों ने दौड़कर बचाया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 11 अगस्त को हुई थी।

चश्मदीद अमर सिंह, सिक्योरिटी गार्ड इण्डस्ट्री युनिट परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन ने पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में कहा कि उस शाम 5.30 बजे यह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। उसी समय एक सफेद रंग की पिकअप जीप सेब मण्डी की तरफ से बहुत तेज रफतार में आई व मुख्य मार्ग सेक्टर-6 परवाणू की तरफ चली गई।

इसी दौरान इसने देखा कि पिकअप की बायीं खिड़की में एक व्यक्ति लटका हुआ था जो इनके देखते ही देखते सड़क पर गिर गया और पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया। परन्तु पिकअप चालक रुकने की बजाए पिकअप को बहुत तेज रफतारी से मौका से भगा कर ले गया। जिसके बाद वह घायल व्यक्ति के पास गए तथा लोगों की सहायता से उसे ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया गया । जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस थाना परवाणू में लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीर ग़ैर ज़मानती धाराओं में केस दर्ज कर वारदात में संलिप्त जीप चालक को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान हैप्पी पुत्र बलि राम निवासी गांव पुरला सेक्टर-3 परवाणू के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस वारदात में संलिप्त आरोपी राकेश कुमार ( 29) पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव डेहरी, तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा निवासी को फागू, जिला शिमला से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जिस जीप नम्बर टीओ724एच पी-2695जी से वारदात को अंजाम दिया था उसे भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर इसके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top