न्यूज अपडेट्स
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब लैंडस्लाइड का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शिमला जिले में रामपुर से तकलेच जाने वाले रोड पर खनोटू के साथ भारी लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड आज सुबह के समय हुआ है, जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.
लैंडस्लाइड की चपेट में आई कार
रामपुर में पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. लैंडस्लाइड उस वक्त हुआ जब खनोटू के साथ लाडा नाला के पास एक ऑल्टो कार गुजर रही थी, इसी समय अचानक लैंडस्लाइड हो गया और पहाड़ी का एक हिस्सा दरककर सड़क पर गिर गया. जिसकी चपेट में ऑल्टो कार भी आ गई. हालांकि लैंडस्लाइड को देखते हुए ड्राइवर ने कार को पीछे कर दिया, लेकिन फिर भी कार के अगले हिस्से पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. जिससे कार को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, रामपुर से तकलेच रोड भी लैंडस्लाइड के चलते बाधित हो गया है.
गाड़ी सवार सभी लोग सुरक्षित
हादसे के समय गाड़ी में 2 लोग सवार थे. गनीमत रही की दोनों लोग सुरक्षित रहे और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. एसडीओ तकलेच शोभाराम ने बताया, “ये मामला खनोटू के साथ लाडा नाले के पास सामने आया है. इसकी चपेट में आने से एक कार को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसमें जो लोग सवार थे, वे सभी सुरक्षित हैं.” उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड होने के चलते इस मार्ग पर अब गाड़ियों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा.
बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट
गौरतलब है कि मानसून का सीजन शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के मामले बढ़ने लगते हैं. अभी भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 2 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आज कुछ जिलों में बाढ़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.