न्यूज अपडेट्स
शिमला। राजस्व, बगवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने रामपुर पहुँच कर समेज में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की।
उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया और प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।