न्यूज अपडेट्स
Mandi News: अभिभावक किसके भरोसे पर बेटियों को स्कूल भेजें। यह आज कल अपने आप में बड़ा सवाल बनता जा रहा है। खास कर तब जब कोई सिरफिरा अध्यापक ही स्कूल में बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। ऐसा ही एक मामला गोहर थाना के अंतर्गत पड़ने वाले एक स्कूल से सामने आया है। जहां एक पीटीआई अध्यापक स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक यह अध्यापक छात्राओं को जानबूझ कर उनकी मां का नाम लेकर बुलाता था और कहता था कि अपनी मां को बोलो कि मेरे साथ शादी कर ले। इतना ही नहीं यह अध्यापक छात्राओं को बेड टच भी करता था। अध्यापक की प्रताड़ना से तंग आकर बेटियां कई-कई दिनों तक स्कूल नहीं आती थी। यह अध्यापक छात्राओं को बुरी तरह मारता भी था। जिससे छात्राओं में खौफ भर गया था।
इस अध्यापक की सनक की शिकार स्कूल की कई छात्राएं हुई है। बदनामी और परिजनों से डर से छात्राओं ने इस मामले की शिकायत सीधे चाइल्ड हेल्पलाइन में की। थी। जानकारी के मुताबिक इस मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन ने पांच से छह पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए है। सभी छात्राओं ने अध्यापक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने मामला गोहर पुलिस को सौंप दिया और गोहर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अध्यापक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी है।
आरोप लगाए जा रहे हैं कि उक्त अध्यापक पहले भी कई अन्य स्कूलों में भी ऐसी गंदी हरकतें कर चुका है और हर बार अपनी करतूतों को छिपाने के लिए एक से दूसरे स्कूलों में तबादला करवाता रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक ने करीब 2-3 दिन पहले स्कूल प्रशासन और एसएमसी को लिखित माफीनामा दिया था जिसमें भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की बात सामने आई है। डीएसपी जिला मुख्यालय मंडी देवराज ने मामले की पुष्टि की है।