न्यूज अपडेट्स
मंडी : मंडी जिला के पद्धर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धमच्याण के रामबन गांव में बीती रात बादल फटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं। एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
रामबन गांव के निवासियों ने बताया कि रात को इतनी ज्यादा बारिश भी नहीं हुई, लेकिन अचानक से तबाही का जलजला आया और तांडव मचाकर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी और डर के कारण घरों में जाने की हिम्मत नहीं हुई।
रामबन गांव में हुई बादल फटने की घटना में तीन परिवारों के दो मकान पूरी तरह से ढह गए हैं, जिसमें 11 लोग मौजूद थे। दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 8 लोगों की तलाश जारी है।