न्यूज अपडेट्स
कुल्लू : प्रदेश में शराब माफिया लोगों से मनमाने दाम वसूल कर लूट रही है और सरकार की खुली छूट से जनता प्रभावित हो रही है। आबकारी विभाग भी इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार शराब माफिया को संरक्षण दे रही है और शराब विक्रेता सरकार के साथ मिलकर मनमाने दाम पर शराब बेच रहे हैं।
इससे लगता है कि चुनाव के दौरान शराब माफिया ने कांग्रेस सरकार को सहयोग किया होगा और अब इसका बदला आम जनता को लूट कर लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर जगह शराब के अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। ग्राहक के मांगने पर बिल नहीं दिया जा रहा है। जब ग्राहक द्वारा आवाज उठाई जाती है तो शराब माफिया द्वारा मारपीट की जाती है। आए दिन इस तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें शराब विक्रेता अपनी मनमानी कर रहे हैं।