न्यूज अपडेट्स
शिमला। HRTC प्रबंधन ने यात्रियों के द्वारा बसों में ऑनलाइन भुगतान बढ़ाने के लिए एक पॉलिसी बनाई है जिसके तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले परिचालकों के लिए ईनाम देने की घोषणा की गई है। उसी क्रम में आज शिमला एचआरटीसी मुख्यालय में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कैशलैस ट्रांजेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परिचालकों को सम्मानित किया।
आपको बता दें हिमाचल पथ परिवहन निगम में कैशलैस टिकट सुविधा शुरू की गई है जबकि अन्य राज्यों के परिवहन निगमों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। एचआरटीसी (HRTC) की बसों में यात्री ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) का भुगतान कर सफर कर सकता है।
एचआरटीसी प्रबंधन ने कैशलेस ट्रांजेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 परिचालकों को पुरस्कार दिए। पहली तिमाही (अप्रैल-जुलाई) में प्रत्येक डिवीजन के शीर्ष तीन परिचालकों को 5000, 3000 और 2000 रुपये के पुरस्कार दिए गए है। राज्य में अव्वल रहे यशवंत सिंह को 2000 रुपये का अतिरिक्त नकद पुरस्कार भी दिया गया। वह शिमला सोलन लोकल बस रूट पर अपनी सेवाएं देते हैं।
इन परिचालकों को मिले इनाम
यशवंत सिंह और राजीव - शिमला लोकल डिपो, राजिंदर नेगी - तारादेवी, राजेंद्र कुमार - धर्मपुर डिपो, ओम प्रकाश - सुंदरनगर डिपो, कश्मीर सिंह - मंडी डिपो, अजय कुमार और राजेश कुमार - हमीरपुर डिपो, विनोद कुमार - बिलासपुर डिपो, चमन लाल और राहुल कुमार - पालमपुर डिपो, जसवीर सिंह - धर्मशाला डिपो इन परिचालकों को कैशलैस ट्रांजेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करने पर एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने सम्मानित किया और ईनाम दिए।
उधर, एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट भुगतान शुरू किया गया है। कैशलैस ट्रांजेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परिचालकों को सम्मानित किया गया है।