न्यूज अपडेट्स
शिमला। नशेड़ियों से तो अब पुलिस थाना भी महफूज़ नहीं है। हिमाचल में नशे का सुरूर इस कदर बढ़ रहा है कि नशेड़ियों कि हिम्मत दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला से सामने आया है जहां कुछ नशेड़ियों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मी की पिटाई की और तोड़फोड़ भी की। यह मामला शिमला के समरहिल इलाके का है जहाँ आज सुबह समरहिल पुलिस चौकी में तीन नशेड़ी घुस गए और चौकी में मौजूद पुलिस कॉन्सटेबल के साथ मारपीट की।
इतना ही नहीं इन तीनों युवकों ने चौकी में प्रिंटर और टेबल को भी तोड़ डाला। तोड़फोड़ करने के बाद ये तीनों मौके से फरार भी हो गए। हालांकि इन तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन इस वाक्य के बाद अब पुलिस भी सवालों के घेरे में है।
सवाल है कि जब राजधानी में पुलिस चौकी और उसके अंदर बैठे कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगी।