न्यूज अपडेट्स
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत गांव सोडी गुलाबपुरा के पास एक बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सर्वजीत सिंह (23) पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव नंगल ढक्का, डाकघर खिल्लियां, तहसील नालागढ़ व जिला सोलन के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि एक बस और बाइक के बीच टक्कर हुई है, जिसमें बाइक चालक की सिर में चोट लगने से मौत हो गई।
हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सीएचसी नालागढ़ भी पहुंचाया गया, लेकिन उस समय काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बस चालक द्वारा वाहन को लापरवाही व तेज रफ्तार के चलाने के कारण हुआ है। इस पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।