बिलासपुर: पात्र लोगों तक योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें अधिकारी: राजेश धर्माणी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। जिला विकास एवं 20-सुत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने विभागीय अधिकारियो से जनकल्याण के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।  

उन्होने बताया कि प्रथम तिमाही के दौरान जिले में 98088 जॉब कार्ड जारी करके 443155 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। उन्होने कहा कि जिले मेे जितने भी स्वयं सहायता समूह है उन्हें सक्रिय करने की आवश्यकता है इसके लिए प्रयास होने चाहिए। कहा कि स्वंय सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एक योजना तैयार की जानी चाहिए। कहा कि प्रदेश में काफी संख्या में पर्यटक आते है। उन्होने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि फोरलेन के किनारे स्वंय सहायता समूह कि गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए स्थान विकसित करने हेतू भूमि चयनित करे। 

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि पात्र लोग इन योजनाओं के बारे में अवगत होकर लाभांवित हो सके। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर बोलते हुए। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित समय पर राशन वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने  अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना ही उद्देश्य नही होना चाहिए बल्कि पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचना चाहिए। 

उन्होने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि जिन पात्र किसानों को बीज उपलब्ध करवाया गया है विभागीय अधिकारी उन क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करे  कि किसानों द्वारा बीज का उपयोग स्वयं की भूमि में किया गया है। उन्होने बागवानी व कृषि विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए वे किसानों व बागवानों के साथ अच्छी गुणवत्ता युक्त फसल की पैदावार के लिए आपसी तालमेल से कार्य करें। बीज और लगाए जाने वाले पौधों के बारे में आवश्यक चर्चा करें ताकि सरवाइवल दर बढ़ सके। 

इसके अतिरिक्त बैठक में क्षेत्रीय विकेन्द्रीकृत योजना (एसडीपी), पिछडा क्षेत्र उपयोजना(बीएएसपी), मुख्यमन्त्री गा्रम पथ योजना (एमएमजीपीवाई) तथा विकासमय जन सहयोग(वीएमजेएस) के तहत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत कार्याे पर चर्चा करके पूर्व व्यापी (एक्स-पोस्ट फैक्टो) अनुमोदित किया गया। 

इसके अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्यों द्वारा भी क्षेत्र विकास कार्य के लिए सुझाव रखें। मंत्री राजेश धर्माणी ने गैर सरकारी सदस्यों से कहा कि आगामी बैठक में एजेन्डे सहित उपस्थित हो। इस मौके पर विधायक सदर त्रिलोक जम्वाल, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक सदींप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त डा0 निधी पटेल, एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग (आईएएस), एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी, एसडीएम झण्डुता योगराज धीमान, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top