न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दधोल चौक के पास एक खड़े ट्रक से कार के टकराने की घटना सामने आई है, जिसमें दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। उक्त हादसा गत रात्रि के समय पेश आया। ट्रक चालक महेश कुमार निवासी गांव पनौल, जिला मंडी ने बताया कि वह गत रात को पालमपुर से ट्रक लेकर लौट रहा था।
जब वह दधोल चौक से लगभग 400 मीटर पीछे नैशनल हाईवे 103 पर पहुंचा तो अचानक ट्रक खराब हो गया। महेश ने तुरंत अपने ट्रक मालिक को सूचित किया और दधोल से एक मैकेनिक को बुलाकर ट्रक को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ठीक नहीं हुआ और न ही उसे आगे-पीछे किया जा सका।
रात के समय जब महेश अपने ट्रक में बैठा था तो अचानक उसे पीछे से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। ट्रक से उतरकर देखने पर पाया कि एक कार ने ट्रक के पीछे आकर टक्कर मार दी थी। कार में चालक सहित 2 युवक सवार थे। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ तेज गति से गाड़ी चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच चल रही है।