बिलासपुर: तीन मंजिला कच्चा मकान ढहा, बुजुर्ग दंपति हादसे में घायल

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
घुमारवीं। उपमंडल घुमारवीं की कुमझवाड़ पंचायत के पलेला गांव में मंगलवार रात को तीन मंजिला स्लेटपोश कच्चा मकान एकाएक ढह गया। मलबे में दबकर बुजुर्ग 63 वर्षीय सोहन लाल और उनकी पत्नी 61 वर्षीय बर्फी देवी घायल हो गई। घायल बुजुर्ग दंपत्ति को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया। वहीं मकान की धरातल मंजिल में बंधी गई छ: बकरियां मलबे में दब कर मर गईं। 

जानकारी के अनुसार बीती रात जब सोहन लाल और उनकी पत्नी बर्फी देवी अपने कच्चे मकान की तीसरी मंजिल स्थित रसोई में मौजूद थे तो एकाएक मकान अंदर से ढह गया। जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने मलबे में दबे दंपत्ति को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते बुजुर्ग दंपत्ति को मलबे से बाहर निकाल लिया। घायल बुजुर्ग दंपत्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया।

वहीं मकान की धरातल मंजिल स्थित पशुशाला में छ: बकरियां बंधी थी और बीच की मंजिल में सामान रखा था, लेकिन सब मलबे में दब गया। पशुशाला में बंधी छ: बकरियां मलबे में दबकर मर गई। वहीं बुधवार को तहसीलदार दीनानाथ यादव ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि मकान गिरने से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को 30 हजार की सहायता राशि दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top