न्यूज अपडेट्स
शिमला। एचआरटीसी का एक ड्राइवर बस चलाते हुए मोबाइल सुन रहा था और उस बस में सवार यात्री ने उसका वीडियो निगम के एमडी को भेज दिया। उनके पास यह वीडियो जाने के तुरंत बाद ही इस पर कार्रवाई शुरू हो गई और ड्राइवर को बीच रास्ते में ही बस से उतार दिया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले इस चालक को एचआरटीसी ने सस्पेंड कर दिया है।जानकारी के अनुसार यह मामला चंडीगढ़ से मंडी आ रही एचआरटीसी बस का है, जो सुबह सवा 11 बजे चंडीगढ़ से मंडी के लिए चली थी। शुक्रवार को यह मामला पेश लाया है। बताया है कि मंडी डिपो के चालक ने बस में स्टीरियो चला रखा था जिसमें जोर जोर गाने बज रहे थे। इसके साथ ही वह वाहन चलाते समय अपने मोबाइल फोन को चला रहा था। ऐसे में इसी बस में सवार एक यात्री ने उसका वीडियो बनाकर निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर को भेज दिया।
एमडी रोहन चंद ठाकुर ने इस पर तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा। बताया जाता है कि रास्ते में ही इस बस को रोक दिया गया और इस ड्राइवर को बस से उतारकर उसमें दूसरे चालक को भेजा और नियमों की अवहेलना करने वाले चालक की सस्पेंड कर दिया गया। बसों में इस तरह से गाने चलना और मीबाइल फोन का इस्तेमाल वाहन चलाते हुए करना गैर कानूनी है।
नियमों को अवहेलना करने वाले कर्मचारियों पर निगम प्रबंधन पूरी तरह से सख्त है और किसी के खिलाफ शिकायत आने पर कार्रवाई की जा रही है।