न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। नगरोटा सूरियां के गांव पुखरबड़ में एक महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि महिला अपने घर में फंदे पर लटकी मिली।
मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु हो गई। जिस वजह से उनकी माता मानसिक तौर पर परेशान रहती थी और पिछले दो वर्ष से पठानकोट से उनका उपचार चल रहा था।
लड़की के चिल्लाने पर पारिवारिक सदस्य इकट्ठे होकर महिला को नगरोटा सूरियां अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
उधर, एएसपी धर्मचंद वर्मा ने बताया कि नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।