न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की पंचायत पलाखी के सुडवां गांव में 38 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की शिनाख्त दलमीरा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की गहनता से छानबीन भी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय दलमीरा अपने पति अभिया व पांच बच्चों के साथ सुडवां गांव में रहती थी, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों व रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि दलमीरा का पति उसके साथ मारपीट करता था। इस बार भी उसने दलमीरा के साथ मारपीट की, जिस कारण वह डरकर पड़ोसियों के घर में छिप गई थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि रात 10.30 बजे दलमीरा के बेटे को भेजकर उसे घर वापिस बुलाया गया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी
नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने सिविल अस्पताल नूरपुर में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।