यात्रियों से भरी दो बसें नदी में गिरी, लगभग 65 यात्री लापता

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
नेपाल में यात्रियों से भरी दो बसों के नदी में गिरने के कारण लापता हुए करीब पांच दर्जन से अधिक लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। राहत व बचाव कार्य में 70 से अधिक लोगों की टीम दुर्घटनास्थल पर लगातार काम कर रही है।

सशस्त्र प्रहरी बल के डिआईजी पुरुषोत्तम थापा ने बताया कि नदी में लापता हुए यात्रियों की तलाश में सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के सात गोताखोरों को त्रिशुली नदी में उतारा गया है। 

उन्होंने कहा कि एपीएफ की डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े 70 जवानों को भी राहत व बचाव के काम में लगाया गया है। मौसम की खराबी और रास्ता अवरुद्ध होने के कारण इन जवानों को करीब 30 किलोमीटर पैदल चल कर दुर्घटनास्थल पर पहुंचने में कामयाबी मिली है।

बता दें कि आज तड़के करीब 3 बजे काठमांडू से गौर जा रहे और बीरगंज से काठमांडू आ रहे यात्रीवाहक बसें भूस्खलन की चपेट में आकर त्रिशुली नदी में गिर गई। दोनों बसों पर चालक सहित कुल 65 यात्री सवार थे। इनमें से तीन यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि अन्य यात्रियों का कोई भी पता नहीं लग पाया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top