भतीजे ने बताया - आरोपियों ने चाय के साथ दिया नशीला कैप्सूल

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सोलन। रामशहर तहसील के डोलरू गांव के हरिकिशन का शव पांचवें दिन भी नहीं मिल पाया है। मृतक के परिजन शव को लेकर चिंतित हैं। परिजन शीघ्र शव खोजने की पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं। हरिकिशन के भतीजे संतोष ने बताया दोनों यात्रियों ने घागस में चाय के साथ नशीला कैप्सूल दिया।

डोलरू गांव के हरिकिशन पुत्र बाबू राम टैक्सी चलाता था। 25 जून को वह मनाली से दो सवारियों को लेकर बिलासपुर आ रहा था। बिलासपुर से पहले घागस के साथ एक ढ़ाबे पर टैक्सी में सवार दोनों यात्रियों ने उसे चाय के साथ नशीला कैप्सूल खाने को दिया। विश्वास जीतने के लिए इन दोनों यात्रियों ने स्वयं भी कैप्सूल खाए। बाद में जैसे ही बेहोश होने लगा तो गाड़ी में बैठ गया।

हरिकिशन के भतीजे संतोष ने बताया कि इन दोनों यात्रियों ने सीट के साथ गले में गमछा डाल कर हरिकिशन की हत्या की और बाद में उसे पंजाब में एक नहर में फेंक दिया और गाड़ी लेकर लुधियाना चले गए। जहां पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया, लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है। संतोष कुमार ने बताया कि हरिकिशन की हत्या होने से 15 मिनट पहले उसके बेटे देशराज ने फोन करके पूछा कि वह कहां पहुंचा हैं। 

हरिकिशन ने अपने बेटे को बताया कि वह बिलासपुर के समीप पहुंच गए हैं और सवारियों को बिलासपुर छोड़ने के बाद वह कुछ ही देर में घर आ रहा हूं, लेकिन वह जब घर नहीं पहुंचे तो फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। इससे उनके लापता होने का पता चला। पिछले छह दिनों से उसके घर में लोगों का तांता लग रहा है, लेकिन शव न मिलने पर अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top