न्यूज अपडेट्स
शिमला। बीती रात शिमला-कालका हाईवे पर पंजाब रोडवेज की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है। रात करीब 9.00 बजे पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत सनवारा टोल प्लाजा के पास पंजाब रोडवेज की बस (PB-02-EG-9524) ने एक टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी।
बस चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी। हादसा तब हुआ जब बस चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करते हुए टिप्पर को टक्कर मार दी। हादसे की वजह से बस में बैठी 25-30 यात्रियों में से 15 को चोटें आई हैं, घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक 13 घायलों का उपचार धर्मपुर में चल रहा है, जबकि 2 घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रैफर किया गया है। जांच के दौरान और बस में बैठी सवारियों से पूछताछ करने पर यह पाया गया है कि हादसा बस चालक की तेज रफ्तारी, लापरवाही और ओवरटेक करने के कारण हुआ है। मामले की जांच के दौरान आरोपी बस चालक गुरजीत सिंह (35 वर्ष), पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी गांव मडी मेगा, तहसील पट्टी, जिला तरणतारण को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है, मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर की जा रही है। इस पर पुलिस थाना धर्मपुर में धारा 281,125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।