न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। सहायक अभियंता विद्युत मण्ड़ल-2 ई. रविद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई 2024 को विद्युत अनुभाग चंगर के अंतर्गत विद्युत लाईनों के साथ लगते पेड़ों की कांट-छांट व अवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाना है जिसके कारण बंदला, पटटा चनालग व आसपास के क्षेत्रों में विधुत की आपूर्ती प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई 2024 को विद्युत अनुभाग बैरी के अंतर्गत विद्युत लाईनों के साथ लगते पेड़ों की कांट-छांट व अवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाना है जिसके कारण गॉव कैंची मोड़,स गुग्गा भटेर, बरमाणा, लगट, खतेहड़, नालग, बैरी रजादियां व आसपास के क्षेत्रों में विधुत की आपूर्ती प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम की परिस्थितियों के अनुसार कार्य में परिवर्तन किया जा सकता है । उन्होेंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।