न्यूज अपडेट्स
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक शर्मसार मामला सामने आया है। यहां पांच साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय बच्चे ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत पीड़िता की बुआ ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा बच्ची का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया गया।
साथ ही 14 वर्षीय अपराधी लड़के को न्यायालय PMJJB मंडी के समक्ष किया गया। जहां से उसे 9 अगस्त तक सुधार गृह ऊना भेज दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मुख्यालय देवराज ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 6 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।