न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के नंगलभूर में सुरक्षा बलों की वर्दी में संदिग्ध देखे जाने और एक जूस विक्रेता से गन्ने का रस पीने के दौरान ली गई फोटो के वायरल होने से पुलिस व सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि पंजाब सीमा से सटे जिला कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र के साथ लगते नंगलभूर बाजार में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गन्ना जूस विक्रेता के पास 3 व्यक्तियों ने जूस पिया जो सीमा सुरक्षा बल की वर्दी में थे लेकिन उनका हुलिया सुरक्षा बलों जैसा नहीं था।
यह घटना 29-30 जून की बताई जा रही है, सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूब वायरल हुई जिसकी सूचना मिलते ही पंजाब के पठानकोट जिले की पुलिस और हिमाचल के जिला नूरपुर की पुलिस सहित सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। क्यूआरटी सहित पुलिस बल को संवेदनशील स्थान पर तैनात कर दिया गया है।