न्यूज अपडेट्स
नई दिल्ली/शिमला. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए चक्रव्यूह वाले बयान पर एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गयी है. इस बार मोर्चा संभालते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, वह जिस तरह की बातें संसद में बोलते हैं, उनका ड्रग टेस्ट होना चाहिए।
राहुल सदन में करते हैं ओच्छी बातें: कंगना ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की ओच्छी बातें सदन में करते हैं, उससे ये प्रतीत होता है कि राहुल या तो शराब के नशे में संसद पहुंचते हैं या फिर ड्रग्स के नशे में. इसलिए उनका ड्रग्स टेस्ट करवाना जरुरी है। बता दें कि राहुल गांधी ने बीते सोमवार को सदन में बजट भाषण पर अपनी बात करते हुए कहा था कि, देश के प्रधानमंत्री और भाजपा भारत को भय के चक्रव्यूह में फंसा रहे हैं. जिनका प्रतीक कमल है।
राहुल गांधी में नहीं कोई गरिमा: इस पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा कि राहुल गांधी में कोई गरिमा नहीं है. देश का प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुना जाता है न कि लिंग, उम्र, जाति और वर्ग देखकर. साथ ही कंगना ने कहा कि राहुल प्रतिदिन इस तरह की निम्न स्तर की बातें कर संविधान को ठोस पहुंचाते हैं.
कमल के आकार का बताया चक्रव्यूह: विदित हो, कंगना ने यह हमला राहुल द्वारा जब महाभारत का जिक्र करते हुए कहा था कि कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को जिस तरह चक्रव्यूह में फंसा कर मारा गया था. आज उसी तरह 6 शख्सियतों द्वारा कमल के आकार का चक्रव्यूह भारत को फंसा रहा है.
कंगना बोली पहले भी कर चुके हैं कॉमेडी शो: राहुल गांधी ने वाकायदा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अडानी, अंबानी, अजीत डोभाल और मोहन भागवत इन 6 लोगों के नाम भी लिए थे. जिस पर अब पलटवार करते हुए कंगना ने तीखा हमला बोला है. कंगना ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले संसद में कॉमेडी शो किया जिसमें वो कह रहे थे कि शिव जी की बारात है और ये चक्रव्यूह है