न्यूज अपडेट्स
शिमला। दिल्ली रूटों पर सेवाएं देने वाले चालकों को एचआरटीसी प्रबंधन ने कड़े निर्देश जारी किए है। आदेशों में साफ लिखा है यदि कोई शिकायत प्रबंधन को प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चंडीगढ़ आते समय चालक अपनी मर्जी से मुरथल (हरियाणा) में साबुन आदि खरीदने के लिए 5 से 10 मिनट हाईवे पर बस को खड़ा कर देते है जिसके कारण चंडीगढ़ बसें देरी से पहुंचती है और हाइवे पर बसों को खड़ी करने के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
आपको बता दें ,निगम मुख्यालय के द्वारा जारी आदेशों में लिखा है चालक किसी भी अनाधिकृत स्थान पर बसों को खड़ी न करें। यदि कोई चालक बस को अनाधिकृत स्थान पर खड़ी करते है और प्रबंधन को शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया चालक अपनी मर्जी से मुरथल (हरियाणा) में बसों को हाईवे पर खड़ी कर देते है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है और बसें चंडीगढ़ देरी से पहुंचती है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी।