न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल न0-।। ई0 रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई 2024 को पेड़ों की काट छांट आवश्यक मुरम्मत कार्य हेतु, ऋषिकेश अनुभाग के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र बेलग, कोठी, बडीधार, डीहर, बेहना-जटटा, कल्लर, तन्यूर, बरवाड, सिरू-1, सिरू-।।, बेरी दरोला तथा उसके साथ लगते स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत वाधित रहेगी। उन्होने आम जनता से सहयोग का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।
Electricity Power Cut: 26 जुलाई को बिलासपुर के इन स्थानों पर बिजली रहेगी बंद
Wednesday, July 24, 2024
0
Share to other apps