न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत आते दकड़ी चौक पर देर रात को एक मारपीट की घटना दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार दकड़ी चौक पर पहले दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी शुरू हुई, जिसने बाद में लड़ाई का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। लड़ाई के दौरान शहर के एक स्थानीय दुकानदार को सिर पर गंभीर चोट लगी है जबकि अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले रात के समय पुलिस के जवान यहां पर गश्त करते रहते थे, जिस कारण इस चौक पर इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती थीं।
हालांकि आजकल ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग उठाई है कि दकड़ी चौक व आसपास के क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।