न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। ऋषिकेश- बिलासपुर रूट पर चलने वाले एचआरटीसी की बस के चालक व परिचालक ने एक व्यक्ति के 38,500 रुपए लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
एचआरटीसी बिलासपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि 27 जून को परिचालक बालक राम ने सीट नंबर 4-5 पर बैग पड़ा हुआ देखा। उसने सवारियों से इस बारे पूछा, लेकिन सबने मना किया।
परिचालक बालक राम व चालक राज कुमार ने इस बैग को वापिस बस स्टैंड पर आकर बस अड्डे पर तैनात कर्मचारी को सौंपा। बैग को चैक किया तो उसमें सब्जी, फल व अन्य सामान, एटीएम व पासबुक के अलावा 38,500 की नकदी पाई गई।
पासबुक में दर्ज पते के आधार पर बैग के मालिक रणजीत परनाली बंदला को सूचित किया गया। विवेक लखनपाल ने यह राशि रणजीत को लौटाई तथा चालक-परिचालक के कार्य की प्रंशसा की।