न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई है। यहां सोलंग वैली में चंडीगढ़-मनाली NH पर बस लुढ़क कर ब्यास नदी के किनारे अटक गई। हादसे के वक्त बस में करीब 16 लोग सवार थे।
हादसा मनाली शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर पेश आया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में करीब 16 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि निजी कंपनी की एक बस मनाली से पठानकोट जा रही थी। इसी दौरान सिर्फ चार किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जब बस बाहनु पुल के पास पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। बस NH से पलटते हुए ब्यास नदी के किनारे पर फंस गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।म फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
बता दें कि बीते कल ऐसा ही एक हादसा शिमला जिला के रोहड़ु में पेश आया। जिसमें ओवरटेक करते हुए एक टेंपो ट्रेक्स सड़क पर चार-पांच पलटे खाकर पलट गया। हादसे में 2 बच्चों समेत 13 अन्य सवारियां घायल हुई हैं। शुुरुआती जांच में सामने आया कि हादसा ड्राइवर के तेज रफ्तारी से वाहन चलाने के कारण पेश आया है।