न्यूज अपडेट्स
देहरादून। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां स्थित रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हुआ और सड़क से सीधा अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में करीब दो दर्जन लोग सवार थे, जिसमें से 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो जाने की खबरें सामने आ रही हैं।
कई लोग बहे- कई लोग गंभीर घायल: कई लोगों के नदी में बह जाने की सूचना है। वहीं, सात यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। हालांकि, अभी मृतकों और घायलों के आधिकारिक आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है और घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाए गए घायल: स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायल हुए लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से इलाज की खातिर हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमें से चार घायलों को एम्स में पहुंचाया गया है।
उत्तराखंड के सीएम ने जताया शोक: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार काफी पीड़ा दायक है। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पुष्कर सिंह धामी ने अपने पोस्ट में लिखा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।