न्यूज अपडेट्स
सोलन। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार ने अपना साढ़े तीन साल का मासूम बेटा खो दिया है। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह हादसा सोलन शहर बीती देर शाम को हुआ है। एक पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार में मासूम बच्चे को टक्कर मार दी थी। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
मां से आगे निकला बच्चे को पिकअप ने कुचला: बताया जा रहा है कि एक प्रवासी महिला राधा देवी जो वर्तमान में सोलन शहर के रबौन में रहती है अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने भाई राजवीर के क्वार्टर गई थी। शाम को वह अपने भाई के क्वार्टर से वापस लौटने लगी तो रास्ते में वह सोलन में सोलन से कुमारहट्टी जाने वाली लेन को पार कर रही थी। इसी बीच अचानक से उसका साढ़े तीन साल का बेटा आगे बढ़कर सड़क क्रॉस करने लगा।
पिकअप की टक्कर से बच्चे सिर मुंह से बहने लगा खून: इसी बीच सोलन की तरफ से आई एक तेज रफ्तार पिकअप ने उस बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्चे के मुंह, सिर और नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया।वहीं पास में रेहड़ी लगा रहे राधा का भाई मौके पर पहुंचा और उसी पिकअप में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पिकअप चालक 29 वर्षीय सुनील कुमार निवासी आईटीआई सोलन के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरा सदमा दिया है।