Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल में गर्मी से राहत, अगले तीन दिन भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
Weather in Himachal : हिमाचल (HImachal Pradesh) में मौसम के करवट बदलने के साथ ही प्रदेश वासियों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश के कई इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस राहत के साथ ही हिमाचल के लिए आफत भरी खबर भी है। दरअसल, प्रदेश में आने वाले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने आंधी और तूफ़ान चलने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शिमला, चौपाल, चबवा कुल्लू के कई क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है। उधर, कांगड़ा जिला के कई भागों में भी अंधड़ के साथ बारिश और हल्की ओलावृष्टि दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार आज से तीन दिन तक कुछ भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। 8 जून तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। 9 जून से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बने रहने की संभावना है।

जिला कुल्लू (Kullu) की बात करें तो यहां जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वही ऊंचें ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट हुई है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं, बारिश के चलते किसानों बागबानो की फसलों को भी संजीवनी मिली है। बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ है देश भर से पहुंचे कुल्लू मनाली के विभिन्न क्षेत्रों में टूरिस्ट (Tourist) सुहावने मौसम के बीच घूमने फिरने का आनंद उठा रहे हैं। उधर, मंडी के गोहर में भी मौसम ने करवट बदली है यहां बारिश होने के क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली है। इसके अलावा सोलन में भी ओलावृष्टि के साथ बारिश दर्ज की गई है।

हिमाचल में ऊना (Una) सबसे गर्म बना हुआ है। भीषण गर्मी से राहत दिलाने में पंखें भी नाकाम साबित हो रहे हैं। दोपहर के समय लोग बाहर निकलने से भी गुरेज करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश में तीन जगह ऊना, नेरी और धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ। तापमान पर नजर दौड़ाएं तो शिमला में न्यूनतम तापमान 19.4, सुंदरनगर 20.6, भुंतर 15.5, कल्पा 7.9, धर्मशाला 21.0, ऊना 24.0, नाहन 24.6, केलांग 3., पालमपुर 21.5, सोलन 18.2, मनाली 12.5, कांगड़ा 23.8, मंडी 20.5, बिलासपुर 22.1, हमीरपुर 21.1, चंबा 19.0, डलहौजी 20.0, जुब्बड़हट्टी 23.4, कुफरी 17.0, कुकुमसेरी 3.2, नारकंडा 10.3, रिकांगपिओ 10.2, धौलाकुआं 25.5, बरठीं 21.1, पांवटा साहिब 29.0, देहरा गोपीपुर 21.0, ताबो 8.5, मशोबरा 18.0, सैंज 16.5 और बजौरा में 15.2 डिग्री सेल्सियस तक गर्म रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!