Mandi: आईबी अधिकारी हत्या मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, हत्यारों के नार्को टेस्ट करवाए पुलिस

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी : जिला चंबा के किहार में बीती 11 जून की शाम को हुए आईबी अधिकारी अरूण कुमार की हत्या मामले में परिवार पुलिस की जांच और कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। मृतक अरूण कुमार मंडी जिला के जोगिंद्रनगर का रहने वाला था और किहार में तैनात था। 

अरूण कुमार की पत्नी पूजा, पिता प्रभु दयाल, माता शकुंतला और भांजी आकांक्षा ठाकुर ने मीडिया के माध्यम से मांग उठाई है कि इस मामले में जो भी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, उन सभी के नार्को टेस्ट करवाए जाएं। अभी यह सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और इन सभी का यह टेस्ट करवाया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। 

इनका कहना है कि हत्या के कारण कुछ और हैं, जबकि पुलिस कुछ और बता रही है। इन्होंने खुद मौके पर जाकर वहां पर सभी लोगों के साथ बातचीत की है, जिसमें सभी ने यही कहा कि अरूण कुमार का स्वभाव शांतिप्रिय और मिलनसार था।

परिजनों ने पुलिस की जांच पर और आईबी के ही एक अन्य अधिकारी पर भी कई सवालिया निशान खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि घटनास्थल से पुलिस थाने की दूरी मात्र 50 मीटर थी। जब वहां पर घटनाक्रम हुआ तो शोर-शराबे में पूरा गांव इकट्ठा हो गया, लेकिन पुलिस सबसे अंत में आई। आईबी के जो अन्य अधिकारी उनके साथ तैनात थे, उन्होंने भी अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया। यदि यह सब कुछ हो जाता तो आज शायद अरूण कुमार जिंदा होता। इन्होंने इन सभी विषयों पर उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top