न्यूज अपडेट्स
केलांग। एचआरटीसी की बस हिमाचल के 16 हजार फुट की ऊंचाई स्थित शिंकुला दर्रा पार कर पदम पहुंच गई है। एचआरटीसी ने लाहुल-स्पीति के केेलांग से कारगिल के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। वीरवार को बस का पहला ट्रायल पदम तक सफल रहा है।
एचआरटीसी की 37 सीटर बस एचपी 42-3164 केलांग से सुबह 6 बजे ट्रायल के लिए रवाना हुई। समुद्र तल से 16 हजार 580 फुट की ऊंचाई वाले शिंकुला दर्रा को पार करते हुए यह बस दोपहर बाद पदम पहुंची। पदम कारगिल जिला का हिस्सा है। इस बस के साथ चालक मनोज कुमार और परिचालक आयुष ठाकुर कार्यरत थे।
निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद द्वारा गठित निरीक्षण कमेटी जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक केलंग राधा देवी, कार्य प्रबंधक कुल्लू आयुष उपाध्याय एवं निरीक्षक मान चंद के अतिरिक्त केलंग क्षेत्र के वरिष्ठ लेखा परीक्षक उमेश शर्मा भी बस के साथ पदम के लिए रवाना हुए। बस 3 बजे पदम पहुंची।
पदम जंसकर पहुंचने पर सदस्यों ने उपमंडलीय अधिकारी पदम रोमिल सिंह से भी मुलाकात की। उनको बस के सफल ट्रायल के बारे में अवगत करवाया। एचआरटीसी अधिकारियों के अनुसार बस पहुंचने पर लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।
लेह से पदम के लिए एच.आर.टी.सी. की बस का पहला ट्रायल वीरवार को किया गया। 37 सीटर बस को ट्रायल के लिए भेजा गया था। पहला ट्रायल सफल रहा है। अभी दोबारा बस को ट्रायल पर भेजा जाएगा। ट्रायल पूरे होने के बाद ही किराया तय कर नियमित रूप से बस चलाई जाएगी।- रोहन चंद ठाकुर, एम.डी. एच.आर.टी.सी