INDIA गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया डिप्टी PM बनने का ऑफर, BJP 241 पर आगे

News Updates Network
0
News Updates 
Bihar Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। एनडीए 297, इंडिया 228 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 10 साल बाद केंद्र में एक बार फिर मिली जुली सरकार बनने जा रही है। इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीपी शरद चंद्र के प्रमुख शरद पवार ने नीतीश कुमार को इंडिया में शामिल होने का न्योता दिया है। जानकारी के अनुसार उन्हें डिप्टी पीएम बनने का ऑफर दिया है। इस उठापटक के बीच जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि वह एनडीए के साथ रहेंगे।

बता दें कि विपक्षी गठबंधन की इंडिया की नींव नीतीश कुमार ने ही रखी थी, लेकिन बिहार में सहयोगी आरजेडी से नाराज होकर उन्होंने फरवरी में एनडीए का दामन थाम लिया था। अब तक के रुझानों में बीजेपी 241 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एनडीए 297 सीटों पर आगे है। 

वहीं इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे है। नतीजों से एक दिन पहले दिल्ली आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर अमित शाह से बात की थी। वहीं सोमवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top