न्यूज अपडेट्स
शिमला। ग्रीन हिमाचल बनाने के लक्ष्य के तहत हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम ने राज्य के इतिहास में पहली बार 327 इलेक्ट्रिक बसें खरीद करने का ग्लोबल टेंडर किया है। इसमें 297 बसें टाइप-1 की होगी, जिनकी प्रति बस कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास की है, जबकि बाकी बसें टाइप-3 होंगी, जिनकी कीमत दो करोड़ के आसपास होगी।
राज्य सरकार के योजना विभाग से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने इसके लिए ग्लोबल टेंडर कर दिया है। अब देश भर में मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों के साथ प्री-बिड मीटिंग होगी और उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रीन हिमाचल के अपने लक्ष्य के तहत पहले बजट में ही इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला किया था, लेकिन करीब एक साल तक चली लंबी चर्चा के बाद टेंडर अब डेढ़ साल के बाद हुआ है। इस वित्त वर्ष के बजट में 327 बसों को खरीदने की घोषणा की गई थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी का इंतजार कर रहा था।
इसी महीने 10 तारीख को प्लानिंग विभाग ने यह मंजूरी परिवहन विभाग को दी। प्रधान सचिव परिवहन ने इस खरीद को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को दिए, प्रबंध निदेशक ने तुरंत एक्शन लेते हुए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की। राज्य सरकार की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार हिमाचल में एचआरटीसी की 1500 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में रिप्लेस किया जाना हैए लेकिन 327 बसों की खरीद पर ही 513 करोड़ के आसपास खर्च होगा।