न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल में पिछले साल मानसून के दौरान हुई भारी तबाही से सरकार और प्रशासन ने सबक लिया है। इस बार पांच स्थानों शिमला, चंबा, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में राष्ट्रीय आपदा प्रतिवादन बल (एनडीआरएफ) और तीन स्थानों कांगड़ा, मंडी और शिमला में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) तैनात किया गया है।
सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जान-माल का नुकसान कम से कम हो और जरूरी सेवाएं प्रभावित न हों। मुख्य सचिव और प्रधान सचिव राजस्व सभी विभागों के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ दो बैठकें कर चुके हैं। व्यापक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।