न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन किसी ना किसी जिले से आत्महत्या के मामले सामने आ ही जाते हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला कांगड़ा के पंचरुखी इलाके से रिपोर्ट किया गया है।
एक हफ्ते पहले लगाया था फंदा: सामने आई जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाली महिला ने आज से करीब हफ्ते भर पहले फंदा लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया था मगर वह उसमें असफल हो गई। दरअसल, महिला जब फंदे से झूल रही थी, तभी उसके घरवाले मौके पर पहुंच गए और उसे फंदे से नीचे उतार लिया।
मगर तबतक महिला की हालत काफी ज्यादा बिगड़ चुकी थी। ऐसे में उसे इलाज के लिए पहले तो नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां महिला की खराब हालत को देखते हुए उसे आगामी इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज के दौरान महिला हफ्ते भर तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ती रही मगर अंत में उसकी जान चली गई।
परिजनों ने बताया- क्यों लगाया फंदा: उधर, महिला की मौत होने का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। महिला ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बारे में उसके परिजनों का कहना है कि वह काफी लम्बे वक्त से मानसिक तनाव से जूझ रही थी और इसी कारण से उसने अपनी जान दे दी।
बहरहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और नियमानुसार कार्रवाई को अमल में लाकर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। मामले की पुष्टि बैजनाथ के DSP अनिल कुमार के द्वारा की गई है।