न्यूज अपडेट्स
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुनिहार क्षेत्र के डुमेहर कुनिपुल में एचआरटीसी के जीएम का शव संदिग्ध हालात में गाड़ी से मिला है। सोमवार को वे अपने घर नगर से डुमेहर कुनिपुल अपना प्लॉट देखने के लिए निकले थे। जब देर शाम तक परिजनों का फोन नहीं उठाया तो उसके बाद वे भी प्लॉट पर पहुंच गए। जहां गाड़ी में जीएम का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव नगर से संबंध रखने वाले हिमाचल पथ परिवहन निगम में जीएम के पद पर कार्यरत राजेश चौहान मंगलवार सुबह अपनी ही गाड़ी में मृत पाए गए।
राजेश चौहान सोमवार सुबह अपने घर नगर से डूमेहर कुनिपुल के पास अपने प्लॉट के लिए निकले थे। जब शाम तक वह घर वापस नहीं पहुंचे, तो घर वालों ने उन्हें कई फोन किए, लेकिन उन्होंने किसी का भी फोन नहीं उठाया। मंगलवार सुबह घर वाले जब प्लॉट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजेश गाड़ी में मृत पड़े हैं। घर वालों ने इसकी सूचना थाना अर्की को दी।
थाना अर्की से एसएचओ गोपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की ले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।