न्यूज अपडेट्स
ऊना, 08 जून : पुलिस थाना ऊना के तहत सासन में ससुर द्वारा बहू पर ईंट व डंडों से प्रहार करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता सोनिया देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार शाम अपने खेतों में लकड़ियां लाने गई थी। इसी दौरान लकड़ियों को लेकर पशुओं के बाड़े में पहुंची तो ससुर मदन लाल ने रास्ता रोक उससे गाली-गलौज की और उस पर ईंट से हमला करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान महिला खुद को बचाकर वहां से अपने घर की रसोई में पहुंची तो ससुर ने घर पहुंच महिला पर डंडे से प्रहार किया। महिला के सिर पर हमले से गंभीर चोटें आई है।
ऐसे में मामले की जानकारी तुरंत पंचायत प्रधान को दी गई। पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच महिला को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। मामले को लेकर सोनिया देवी ने अपने ससुर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।