Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से संबंधित मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न : DC आबिद हुसैन

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 05 जून : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के अन्तर्गत 03-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि 46- झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के अनुराग सिंह ठाकुर को 35376 मत प्राप्त हुए।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 22464, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हेमराज को 71 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार एकम सनातन भारत दल के अरुण अंकेश स्याल को 17 भारतीय जवान किसान पार्टी के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल को 226, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के जगदीप कुमार को 50 अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार सुमित राणा को 44 निर्दलीय उम्मीदवारों में गरीब दास कटोच को 04, गोपीचंद अत्री 12, नंद लाल को 108, रमेश चंद सार्थी को 18 और सुरेंद्र कुमार गौतम को 77 मत प्राप्त हुए। 

उन्होंने बताया कि 47- धुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के अनुराग सिंह ठाकुर को 38529 मत प्राप्त हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 24776, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हेमराज को 113 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार एकम सनातन भारत दल के अरुण अंकेश स्याल को 38 भारतीय जवान किसान पार्टी के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल को 93, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के जगदीप कुमार को 122 अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार सुमित राणा को 42 निर्दलीय उम्मीदवारों में गरीब दास कटोच को 13, गोपीचंद अत्री 11, नंद लाल को 81, रमेश चंद सार्थी को 23 और सुरेंद्र कुमार गौतम को 57 मत प्राप्त हुए।  

उन्होंने बताया कि 48- बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के अनुराग सिंह ठाकुर को 35806 मत प्राप्त हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 24552, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हेमराज को 150 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार एकम सनातन भारत दल के अरुण अंकेश स्याल को 23 भारतीय जवान किसान पार्टी के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल को 71, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के जगदीप कुमार को 233 अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार सुमित राणा को 43 निर्दलीय उम्मीदवारों में गरीब दास कटोच को 09, गोपीचंद अत्री 10,  नंद लाल को 54, रमेश चंद सार्थी को 27 और सुरेन्द्र कुमार गौतम को 75 मत प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि 49- श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के अनुराग सिंह ठाकुर को 29695 मत प्राप्त हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सतपाल रायजादा को 24185, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हेमराज को 197 मत प्राप्त हुए।

इसी प्रकार एकम सनातन भारत दल के अरुण अंकेश स्याल को 32 भारतीय जवान किसान पार्टी के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल को 100, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के जगदीप कुमार को 854 अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार सुमित राणा को 59 निर्दलीय उम्मीदवारों में गरीब दास कटोच को 18, गोपीचंद अत्री 24, नंद लाल को 87, रमेश चंद सार्थी को 60 और सुरेंद्र कुमार गौतम को 149 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 240208 मतदाताओं ने ईवीएम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से 1330 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!