Chandigarh: नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश से जुड़ी हुई एक बेहद ही बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आज से 3 दिन पूर्व भी भाजपा की टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को एक महिला सिक्योरिटी गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया है।

सूत्रों के सामने आई जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला सिक्योरिटी गार्ड ने कंगना को जोरदार तमाचा मारा। इसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया।

कौन है कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला: कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है जिसे तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के दौरान महिला किसानों को लेकर कंगना रनौत ने एक बड़ा ही विवादित बयान दिया था इसी बयान से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने आज कंगना को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा और उनके साथ बदसलूकी भी की।

दिल्ली जाने के लिए निकली थीं कंगना: आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कंगना रनौत आज ही अपने घर से दिल्ली जाने के लिए निकली थी। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में स्टोरी साझा करते हुए कंगना रनौत ने अपनी तस्वीर के आगे खुद को मंडी का सांसद बताया था और साथ ही भी लिखा था कि वह दिल्ली जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top