न्यूज अपडेट्स
चम्बा। जिला चम्बा के सलूणी उपमंडल के किहार बाजार में इंटैलीजैंस ब्यूरो के एक ऑफिसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव थाने से करीब 50 मीटर दूरी पर सड़क किनारे मिला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं एसपी अभिषेक यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।
नूरपुर से फोरैंसिक टीम भी बुलाई गई है। डीएसपी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम अपने स्तर पर भी जांच कर रही है।